दून में ही आयोजित होगा बजट सत्र

0
139

कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति सहित 14 फैसले

  • आबकारी नीति को मंजूरी
  • यूसीसी में संशोधन को भी हरी झंडी
  • पंतनगर एयरपोर्ट का होगा विस्तारीकरण

देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में चली एक घंटे तक कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिनमें से 14 फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई।
आज की कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आगामी बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट के फैसले के बाद अब यह संशय समाप्त हो गया है कि बजट सत्र दून में होगा या गैरसैंण में। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र गैरसैंण की बजाय देहरादून में ही आयोजित करने को लेकर 36 भाजपा विधायकों सहित 40 विधायकों ने स्पीकर ऋतु खंडूरी को पत्र लिखकर शीतकालीन की समस्याओं के मद्देनजर गैरसैंण की बजाय दून में ही सत्र कराने को पत्र लिखा गया था जिस पर आज कैबिनेट द्वारा मंजूरी की मोहर लगा दी गई है।
इसके अलावा पिछली दो कैबिनेट की बैठकों में चर्चा के बाद भी आबकारी नीति पर कोई फैसला नहीं लिया गया था आज सरकार द्वारा वर्ष 2024—25 के लिए अपनी नई आबकारी नीति को भी हरी झंडी दे दी गई है जिसके लिए सरकार ने 4 हजार 400 करोड़ प्राप्तियाें का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज की बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला यूसीसी की नियमावली में संशोधन को लेकर किया गया। यूसीसी विधेयक के प्रकाशन के लिए निर्धारण समिति द्वारा और अधिक समय मांगा गया था जिसकी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है।
राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सरकार ने उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी सिस्टम योजना के गठन को भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। वही पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 7 किलोमीटर लंबाई की जमीन उपलब्ध कराने को भी सरकार ने हरी झंडी दे दी है तथा राज्य के 50 मेधावी छात्रों को 50 हजार की स्कॉलरशिप देने और स्वास्थ्य विभाग में 161 टेक्नीशियन के पद सृजित करने, भाषा संस्थान में गढ़वाली, उर्दू, हिंदी व जौनसारी के 41 पद सृजित करने और आयुष में 82 पद सृजित करने की मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here