जौलीग्रांट एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल भवन

0
906
  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया उद्घाटन
  • 10 गुना बढ़ी एयरपोर्ट की क्षमता
  • जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू

देहरादून। राजधानी देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ उनका आध्यात्मिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से राज्य में तेजी से हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन बड़े एयरपोर्ट और सात हेलीपैड का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में इस नए टर्मिनल फेस टू के निर्माण का कार्य होने से अब इसकी क्षमता 10 गुना अधिक बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इस नए टर्मिनल भवन के बनने से एयरपोर्ट का एरिया जो पहले 28,729 वर्ग मीटर था बढ़कर 42,776 वर्ग मीटर हो चुका है। 486 करोड़ से बने इस नए भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंतनगर और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण शीघ्र होगा। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ से पंतनगर और दून के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है तथा हिंडन के लिए जल्द ही सेवा शुरू होने जा रही है। इसके अलावा दून के सहस्त्रधारा, अल्मोड़ा, चिन्यालीसौंण सहित सात स्थानों से हेली स्टेप सेवाएं शुरू की जा चुकी है।
इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जब भी उनसे जो कुछ मांगा गया है वह हमेशा ही देने को तत्पर रहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे पिथौरागढ़ से हिंडन (दिल्ली) के लिए जल्द उड़ाने शुरू करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्र तथा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here