चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दस दिन का दीपावली मेला चल रहा है। इसमें हर दिन अलग-अलग सेलिब्रिटी अपनी प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं। इस बीच बुधवार की रात एक घटना हो गई। यहां अपनी प्रस्तुति देने आए बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह उस समय गुस्से से लाल हो गए जब उन पर किसी दर्शक ने बोतल फेंक दी। इसके बाद वह स्टेज से उतरे और चले गए. इससे दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में निराशा छा गई। इस मेले का आयोजन चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें रात करीब 10:30 बजे बाद मीका सिंह स्टेज पर पहुंचे थे।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में में भी हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मोबाइल से लम्हे हो कैद करते हुए नजर आए। इस बीच वे अपनी प्रस्तुतियों के अंतिम दौर, यानी मीका सिंह ढाई घंटे की परफॉर्मेंस दे चुके थे और करीब 1 बजे भीड़ में से किसी ने उनकी ओर बोतल फेंक दी। हालांकि, बोतल मीका सिंह तक नहीं पहुंची और स्टेज के पास ही गिर गई, लेकिन वे इससे नाराज हो गए और उसी समय स्टेज छोड़कर निकल गए। इससे सभी दर्शक निराश हो गए।