साक्षी के परिवार से मिले भाजपा सांसद हंसराज हंस, सौंपा 1 लाख रुपये का चेक

0
354


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में रविवार की रात साहिल नाम के युवक ने एक नााबलिग लड़की की चाकू से कई बार वार करके हत्‍या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद साहित बुलंदशहर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे अरेस्‍ट कर लिया है। आज उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस नााबलिग लड़की के परिवार से मिले जिसकी साहिल ने 28 मई को हत्या कर दी। हंसराज हंस मृतिका के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात के बाद एक लाख रुपये का चैक सौंपा। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतिका को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। परिवार से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कहा कि मैंने पुलिस से बात की है और आरोपी को सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि अगर आप माता-पिता हैं तो आप इस वारदात का पूरा वीडियो नहीं देख पाएंगे, आप इसे देखने के बाद सो नहीं पाएंगे।
अपनी बेटी को खो चुकी साक्षी की मां ने कहा मैं चाहती हूं कि उसको फांसी दी जाए, जैसे मेरी लड़की गई, वैसे उसके हत्‍यारे को मौत की सजा दी जानी चाहिए। वहीं साक्षी के पिता ने कहा जैसे उसने दंरिदे के जैसे मेरी बेटी को मारा है, वैसे उसको फांसी की सजा होनी चाहिए। ताकि आगे कोई भी ऐसा करने की हिम्‍मत ना कर सके। मैं मजदूर आदमी हूं मुझे कोई लालच नहीं हैं मेरी बस इतनी मांग है मेरे बस इतनी मांग है कि मेरी बेटी को हत्‍यारे को फांसी की सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here