मुरादाबाद। जनपद में बीती शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता को गोली तब मारी जब वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। हत्या की यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या का कारण प्रथमदृष्टया राजनीतिक रंजिश बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझोला थाना क्षेत्र के पार्शवनाथ अपार्टमेंट में भाजपा नेता अनुज चौधरी अपने परिवार के साथ रहते थे। बीती शाम जब वह अपने भाई के साथ पार्क में टहलने के लिए निकले तो उसी समय बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने अनुज को गोली मार दी। गोली लगने से अनुज मौके पर ही गिर पड़े, इसके बाद बदमाश फरार हो गये। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अनुज को तीन गोलियां लगी थी। मौके से चार खाली कारतूस भी मिले है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने अनुज को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहंा चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार पीड़ित परिवार द्वारा अनिकेत और अमित चौधरी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है जिसकी जांच की जा रही है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते अनुज की हत्या की गई है, अनुज बीजेपी किसान मोर्चा के नेता थे। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।