सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

0
221

नैनीताल। सड़क हादसे में बीती शाम एक बाइक के डंपर से टकरा जाने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओखलकांडा निवासी बाइक चालक सूरज (19) पुत्र हरीश चंद आर्या ज्यूलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। इस दौरान सूरज की बाइक अपनी साइड चल रहे डंपर के नीचे जा घुसी। बताया जा रहा है कि डोलमार के समीप हल्के मोड़ में सूरज अनियंत्रित हो गया और डंपर से जा भिड़ा। हालांकि पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिलने के कारण जांच के बाद ही हादसे का मुख्य कारण पता चल सकेगा। बीती शाम लगभाग 7ः15बजे हुए हादसे के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपने की तैयारी कर रही है।
बता दे कि उत्तराखंड में सड़क हादसों का क्रम लगातार जारी है। बीते दिनो अल्मोड़ा में बस खाई में जा गिरी जिसमें सवार 36 लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो दिन पूर्व देहरादून में हुए कार हादसे में 6 छात्र—छात्राओं की मौत हो गयी। यहीं नही परसों आशा रोड़ी में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं बीती शाम रूड़की में हुए सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों ने जान गंवा दी है। यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर क्यों नहीं थम रहे है उत्तराखण्ड में सड़क हादसे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here