- जिला आबकारी अधिकारी हटाये
- नहीं चलेगी 24 घंटे हयात की बार
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने हयात बार का 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त कर 12 घंटे का कर दिया है। साथ ही साथ आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी को मुख्यालय से अटैच कर दिया है।
आज यहां आबकारी विभाग में चल रही धीगामुश्ती को लेकर सरकार ने बडा एक्शन लिया। सरकार ने ओवर रेटिंग की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को हटाकर उनको मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। इसके साथ ही शहर में संचालित हयात बार जो कि पूर्व में 24 घंटे की रिकमंड जिलाधिकारी कार्यालय से की गई थी, और आबकारी आयुक्त द्वारा उसकी स्वीकृति की (अगस्त माह में) गई थी। वह सम्पूर्ण प्रकरण वर्तमान जिलाधिकारी से पहले का हैं। उक्त संचालन समयावधी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने निरस्त की कार्यवाही के लिए रिकमंड किया। जिसके बाद आबकारी आयुक्त हरि चन्द सेमवाल ने हयात बार के 24 घंटे के आदेश को निरस्त कर 12 घंटे कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सभी बार, पब, क्लब आदि की संचालन अवधि एक ही रहेगी। सप्ताह के किसी भी दिवस जनपद में नियत समयावधी रात्रि 11 बजे तक ही समस्त बार, पब, क्लब आदि संचालित रहेगी। वॉइलेशन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी बनाएं हुए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 27 अगस्त 2024 के द्वारा होटल हयात मसूरी रोड बार अनुज्ञापन के प्रतिनिधि के अनुरोध व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र—2 मसूरी के आधार पर होटल रेजीडेंसी बार को आबकारी नीति के अनुसार 12 घंटे अतिरिक्त समयावधि प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। जिसको अतिरिक्त 12 घंटे की अनुमति अनुमति को एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से सम्यक विचारोपरांत निरस्त किया जाता है। इसके साथ ही आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल के आदेश के अनुसार जनपद में अत्याधिक मदिरा की ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त होे रही है जोकि मदिरा अनुज्ञापियों पर जिला आबकारी के शिथिल नियंत्रण को दर्शाता है जिससे आमजनमानस में आबकारी विभाग की छवि धूमिल हो रही है के दृष्टिगत प्रशासनिक हित में आबकारी आयुक्त ने कैलाश चन्द बिन्जोला जिला आबकारी अधिकारी को अग्रिम आदेशो तक के लिए कार्यालय आबकारी आयुक्त से सम्बद्ध किया है।






