देहरादून। मां ने साईकिल दिलाने से मना किया तो युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द है तो पुलिस ने दरवाजा तोडकर अन्दर प्रवेश किया। कमरे के अन्दर युवती का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसको 108 को मदद के लिए बुलाया तो 108 में मौजूद चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा निवासी मयूर विहार था। परिवार वालों ने बताया कि वंदना ने अपनी मां श्रीमती मीना से साईकिल दिलाने के लिए कहा था लेकिन उसकी मां ने साईकिल दिलाने से मना कर दिया जिससे आवेश में आकर वह अपने कमरे में गयी और फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे म ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।