February 2, 2023बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला की कार पर सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर पलट गया। हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। इतना भारी-भरकम वाहन पलटने के कारण कार पूरी तरह से पिचक गई. बताया जा रहा है कि मिक्सर बेहद तेज रफ्तार में था। वह अनियंत्रित होकर अचानक कार पर पलट गया. कार में सवार गायत्री (46) अपनी 15 साल की बेटी समता को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। हादसे के बाद सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। काफी देर तक मां और बेटी का शव कार के अंदर फंसा रहा। 4 क्रेन और एक जेसीबी की मदद से वाहन को कार से हाटकर शव निकाले गए। बेंगलुरु से हाल ही में हादसे से जुड़ा एक केस सामने आया था, जिसमें बाइक पर जा रहे एक परिवार पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया था. हादसे की चपेट में आने के बाद महिला और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। घटना जनवरी के दूसरे सप्ताह में हुई थी। बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया था कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा। बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई थी। इससे पहले सितंबर 2022 में बेंगलुरु से एक ऐसा केस सामने आया था, जिसमें रोड क्रॉस करते समय एक लड़की को कार ने टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर लगते ही लड़की हवा में उछलकर दूर जा गिरी थी. यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक को अरेस्ट कर लिया था. घटना सीबीआई कार्यालय गंगानगर के पास हुई थी। टक्कर लगने के बाद आनन-फानन में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था।
February 1, 2023हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में निरूद्ध नौ गैंगस्टरों की नौ करोड साठ लाख रूपये की सम्पत्तिों को जब्त करने की प्रव्रिQया शुरू करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जनपद के गैगेस्टरों की सम्पत्ति जिसे उन्होंने नाजायज काम करते हुए अर्जित की है उसको जब्त करने की प्रव्रिQया शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि गैगेस्टर राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार जोकि आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है। उसकी 20 लाख रुपए (प्लाट 12 लाख, बोलेरो कार 8 लाख), कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की जोकि नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है। उनकी एक करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन 85 लाख, मशीनें 80 लाख, वाहन 7 लाख), सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर, जोकि एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है। उसकी एक करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन —1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन— 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते— 1 लाख 10 हजार), विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर जोकि नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं। उनकी 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते— 2 लाख 10 हजार), अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर उनकी बहन रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर जोकि धोखाधड़ी/नौकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं उनकी एक करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन— 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते— 12 हजार) इन सबकी सम्पत्ति को जब्त किया जायेगा जिसके लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
February 1, 2023देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताये जाने सम्बन्धी बयान से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी नेतृत्व में ऐश्ले हॉल चौक पर प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका गया।इस अवसर पर डॉ जसविंदर गोगी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सरकार को जनादेश देश का भविष्य सुधारने के लिए देती है। परंतु, भाजपा और उसके नेता भविष्य सुधारने के काम में बुरी तरह विफल हुए हैं; इसलिए अपनी विफलता से जनता का ध्यान हटाने के लिए बार बार देश का इतिहास बदलने का कुत्सित प्रयास करते रहते हैं। भाजपा के नेताओं को चाहिए कि वे इतिहास को बदलने के बजाय देश का भविष्य बदले व उसे और बेहतर करे। साथ ही देश और राज्य के सामने जो चुनौतियां हैं उनकी तरफ ध्यान दे।उन्होने कहा कि मंत्री जी को न तो इतिहास की जानकारी है और न ही राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता स्थापित में नेहरू गाँधी परिवार के गौरवपूर्ण योगदान और बलिदान की। उन्होंने कहा की मंत्री का यह बयान राजनीतिक शिष्टाचार का घोर उल्लंघन है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, पूरन सिंह रावत, गरिमा दसौनी, मनीष नागपाल, नवीन जोशी ,महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, पार्षद आनंद त्यागी, इलियास अंसारी, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
February 1, 2023देहरादून। विधायक किशोर उपाध्याय ने बजट को सन्तुलित और समावेशी विकास का दस्तावेज बताया है।उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व नेतृत्व की ओर अग्रसर है। विकास की दर में सर्वाेपरि हैं। विकसित देश भी भारत का लोहा मान रहे हैं। चीन जैसे देश को भारत ने पीछे छोड़ दिया है। बजट में मध्य व निम्न मध्य वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।भारत गावों का देश है, बजट किसानों व मजदूरों को खुशहाल बनाने वाला बजट है।
February 1, 2023मजदूर, किसान, युवा और महिलाओं के लिए खोला खजानानौकरीपेशा और छोटे व्यवसायियों को भी राहतअमृतकाल का पहला बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने आज आजादी के अमृत काल का पहला आम बजट तथा केंद्र सरकार का नौंवा बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल के बाद जहां विश्व राष्ट्रों की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आ रही है वहीं भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्व भारत को एक चमकते सितारे की तरह से देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश की विकास दर नई ऊंचाइयों को छू रही है वहीं महंगाई पर भी पूरा नियंत्रण बना हुआ है।वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए आम बजट में आम और गरीब आदमी के हितों का जहां पूरा ख्याल रखा गया है वहीं संभावनाओं के नए दरवाजे युवाओं और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए खोलने के प्रयास किए गए हैं। पीएम गरीब खाघान्न योजना को 2024 तक जारी रखने से लेकर सजा पूरी कर चुके गरीब कैदियों की रिहाई तक की व्यवस्था सरकार ने इस बजट में की है। अंत्योदय व गरीबी की रेखा के नीचे जीने वाले लोगों को सरकार से मिलने वाला राशन 2024 तक जारी रहेगा वित्त मंत्री ने इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ की व्यवस्था कर दी गई है। जेल में बंद वह कैदी जो गरीबी के कारण अपनी रिहाई की औपचारिकताएं पूरी करने में असमर्थ थे उनकी रिहाई पर अब सरकार खर्च करेगी और वह जेल से बाहर आ सकेंगे ऐसे कैदियों की संख्या 2 लाख से भी अधिक है।वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आवासीय समस्या के समाधान पर फोकस करते हुए इस के बजट में अप्रत्याशित रूप से 66 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। इस बजट के जरिए वित्त मंत्री ने जो नए टैक्स स्लैब बनाए हैं उनके अनुसार अब 7 लाख सालाना तक की आय वाले नौकरी पेशा व छोटे व्यवसायियों को आयकर से मुक्त रखा गया है। आयकर स्लैब के अनुसार 0 से तीन लाख तक टैक्स शुन्य रखा गया है जबकि 3 से 6 लाख तक को 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख तक कमाने वालों को 10 प्रतिशत तथा 9 से 12 लाख तक कमाने वालों को 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी तथा 20 लाख से ऊपर कमाने वालों को 30 फीसदी टैक्स देय होगा। इस टैक्स स्लैब की खास बात यह है कि 12 से 15 लाख तक कमाने वालों को इससे पूर्व जो टैक्स देना पड़ता था वह अब पहले की तुलना में कम होगा।वित्त मंत्री द्वारा महिलाओं की बचत पर सम्मान योजना की शुरुआत का ऐलान किया गया है किसानों के लिए एक साल तक लोन पर मिलने वाली छूट जारी रखने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है। इस बजट में मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए श्री अन्न योजना लाई गई है। इस बजट में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 9 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है वही मत्स्य पालन को प्रोत्साहन के लिए 6 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री ने देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने और 50 नए एयरपोर्ट खोलने की घोषणा की है।खास बात यह है कि पहली बार किसी आम बजट में मछुआरों के लिए अलग से बजट दिया गया है वही आदिवासियों के लिए आधुनिक स्कूल खोलने की व्यवस्था की गई है। क्या सस्ता हुआ क्या महंगा तो इसे यूं समझे की साइकिल सस्ती होगी, टीवी, फ्रिज, फोन सस्ते होंगे और सोना चांदी तथा पीतल महंगे होंगे। नया टैक्स स्लैब : 0 से तीन लाख पर 0 फीसदी, 3 से 6 लाख पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख पर 20 फीसदी, 15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी। नई कर व्यवस्था के तहत अब बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपये कर दी गई है. जो पहले ढाई लाख रुपये पर थी। ये चीजें हुईं सस्ती : खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, कुछ मोबाइल फोन , कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एलईडी टीवी, बायोगैस से जुड़ी चीजें, लिथियम सेल्स, देशी किचन चिमनी ।ये चीजें हुई महंगी: विदेशी किचन चिमनी, सोना, प्लेटिनम, आयातित चांदी के सामान, सिगरेट, छाता। बजट की प्रमुख बातें नई दिल्ली। गरीब कल्याण योजना के लिए 2 लाख करोड़ रूपएअब तक 47.8 करोड़ खोले गए पीएम जन धन खातेकिसान सम्मान निधि के लिए 2.2 लाख करोड़ रुपए दिए गएअंतोदय योजना के लिए 2 लाख करोड़ रुपए अगले एक साल के लिए अंतोदय योजना बढ़ी6 लाख करोड़ के साथ पीएम मत्स्य संपदा योजना ला रही केंद्र सरकारआत्मनिर्भर स्वच्छ पौध के लिए 2,200 करोड़ रुपए दिए गएआत्मनिर्भर क्लीन प्रोग्राम लॉन्च करेंगेकिसानों को डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगीगरीबों को अगले एक साल मुफ्त खाघानइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन होगाकृषि ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ तक बढ़ेगाराष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस तैयार किया जा रहा हैपीएसीएस कंप्यूटरीकरण के लिए 2,516 करोड़157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे63 हजार एग्री क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएंगीग्रीन ग्रोथ बजट की पहली प्राथमिकता महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोरफार्मा में इनोवेशन रिसर्च के लिए नए प्रोग्रामराष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगाएनजीओ के साथ मिलकर साक्षरता पर काम करेंगेमछुआरों के लिए विशेष पैकेज का ऐलानकर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ रुपएपीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ पीएम आवास योजना का 66 प्रतिशत खर्च बढ़ायाएकलव्य स्कूल के लिए मौजूदा साल में 7 प्रतिशत विकास दर की उम्मीदरेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट50 अतिरिक्त एयरपोर्ट—वाटर वे का लक्ष्य
February 1, 2023नई दिल्ली। बजट 2023 की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘अमृतकाल’ का यह बजट विकसित भारत की नींव रखने वाला है। इसमें नए आयाम और नई पहल हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट वंचितों को अधिकार देने के साथ-साथ समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करने वाला है। अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट पेश करने के लिए पीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी टीम को बधाई दी।पीएम ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं। कामगार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने बीते वर्षों में अनेक कदम उठाए हैं। महिला स्वयंसेवी समूह भारत में बहुत बड़ी जगह बना चुका है। इसलिए उनके लिए बजट में नई पहल की गई है। को-ऑपोरेटिव सेक्टर को मजबूती देने के लिए इस बजट में पहली बार अन्न प्रोत्साहन योजना लाया गया है। बजट में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की घोषणा हुई है।’देश का निर्माण अपने हाथों से करने वाले ‘विश्वकर्माओं’ के लिए पहली बार बजट में योजना लाई गई है। इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और सरकार इन्हें सहयोग देगी। इससे इनके जीवन में बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। महिलाओं की स्वयं सहायता समूह इसमें और मजबूती लाएंगी। गृहणियों को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू होंगी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2034-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत देने की घोषणा हुई। अब सात लाख रुपए तक की कमाई करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा कृषि, किसानों एवं महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुईं। कस्टम ड्यूटी घटाने की वजह से मोबाइल फोन एवं टीवी सस्ते होंगे जबकि सिगरेट, शराब, सोना, चांदी महंगे हो जाएंगे।