बेटे की हत्या मामले में फरार चल रहा कलयुगी बाप गिरफ्तार

0
296


उधमसिंहनगर। बेटे की हत्या मामले में फरार चल रहे कलयुगी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती 25 नवम्बर को चौकी प्रभारी मझीला संदीप पिलख्वाल को ग्राम प्रधान मझौला महेन्द्र कुमार द्वारा सूचना देते हुए बताया कि उनकी ग्राम सभा के गांव मझौला में पुरानी पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले एक घर में एक युवक की मृत्यु हो गयी, जो संदेहास्पद प्रतीत हो रही थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक युवक का रक्त रंजित शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिसके बाद 26 नवम्बर को नेतराम पुत्र रामस्वरुप निवासी गिधौर न्यूरिया जनपद पीलीभीत द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उन्होने अपने भतीजे हरीश कुमार को बचपन से पाला पोसा और जब वह बड़ा हो गया तो उसे अपने मां बाप के पास मझौला भेज दिया था। बताया कि हरीश का पिता हमेशा हरीश से नाराज रहता था जिनमें आये दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था, 25 नवम्बर को जब हरीश कुमार घर में सो रहा था तो उसका पिता हर प्रसाद शराब पीकर आया और फिर दोनों पिता—पुत्र में गाली गलौच हुई, जिसके बाद हर प्रसाद द्वारा हरीश कुमार के सिर में धारदार हथियार (कुल्हाडी) से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हर प्रसाद की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी मृतक का पिता अपने पुत्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया था जो लगातार फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह पालीगंज से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here