उधमसिंहनगर। नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने एक बार फिर अंर्तराज्जीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 12 लाख की स्मैक भी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) , एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को सूचना मिली कि किच्छा क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएनटीएफ टीम द्वारा किच्छा क्षेत्र के सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान टीम को किच्छा चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश बताया। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर एसटीएफ टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बदायूं के एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है।