रास्तों से बर्फ हटाने की जिम्मेवारी बोर्ड की
भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़
देहरादून। बेमौसम बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से भले ही प्रदेश के लोग हैरान परेशान हो लेकिन इस मौसम की बेरुखी के बीच भी चारधाम यात्रियों के उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं आई है। देवस्थानम बोर्ड ने चार धाम मार्गों से बर्फ हटाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि बर्फबारी के बीच भी चार धाम यात्रा यथावत जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि अट्ठारह—उन्नीस को पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में अतिवृष्टि के कारण पैदा हुई आपदा में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है जिससे अभी सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो सकी है। इस आपदा में 80 के आसपास लोगों की जान चली गई तथा हजारों लोग बेघर हो गए। राज्य सरकार द्वारा इस दौरान दो—तीन दिन यात्रा को स्थगित रखा गया था क्योंकि भूस्खलन के कारण राज्य की तमाम सड़कें बंद हो गई जिन्हें अभी तक पूर्ण रूप से नहीं खोला जा सकता है।
इसके बाद बीते कल शाम से राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला तो तेज हवाओं व बारिश के साथ राज्य के सभी पर्वतीय ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी हुई। मौसम के पहले हिमपात ने गोमुख का ही मार्ग बंद नहीं करा सभी चारों धाम और आसपास के पहाड़ों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य के तापमान में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक आई गिरावट के कारण पहाड़ भीषण सर्दी से कांप उठा है लेकिन इस सर्दी और बर्फबारी के बीच भी चारधाम यात्रियों की संख्या में रत्ती भर भी कमी नहीं आई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच देवस्थानम बोर्ड ने बर्फबारी के बीच भी चार धाम यात्रा जारी रखने की घोषणा की है तथा रास्तों से बर्फ हटाने की जिम्मेदारी संभाल ली है।