ढाई लाख के माल सहित चोर गिरफ्तार

0
877

देहरादून। राजपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए मात्र चौबीस घंटो के भीतर आरोपी चोर को चुराये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोजे लारा सिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम शेरपुर थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार व कार्तिक निर्वाल पुत्र तेजेंद्र सिंह निवासी शामली व हाल किशनपुर कैनाल रोड राजपुर द्वारा थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से मोबाइल, लैपटॉप, नगदी, व मोटरसाइकल इत्यादी सामान चोरी कर लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान मालसी डियर पार्क के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पुत्र बलवीर निवासी पौड़ी गढ़वाल बताया । बताया कि वर्तमान में मेरे पास कोई रोजगार का साधन नही है लॉकडाउन के चलते मै जहाँ प्राईवेट नौकरी करता था वह भी चला गयी। बताया कि कल मैं किशनपुर कैनाल रोड के आस—पास सुबह घूम रहा था मुझे एक घर का दरवाजा खुला मिला। जहंा चार लड़के सोये हुए थे। इस पर मैने कमरे सेे उनके तीन मोबाइल, दो घडी, एक वालेट, एक लैपटॉप, ईयरफोन को चुरा लिया। बताया कि साथ ही मैं उनकी बाइक भी लेकर निकल गया। जिसके बाद आज आपने मुझे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी राहुल की निशानदेही पर चुराया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here