भाजपा विधायक के बिगड़े बोल: ‘विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ’

0
306

देहरादून। हल्द्वानी में भाजपा विधायक बंशीधर भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘विद्या चाहिए तो सरस्वती को पटाओ और धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। बता दें कि विधायक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित निजी मैरिज होम में बाल विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक की जुबान फिसल गई। अति उत्साह में वह नारी शक्ति का महत्व और उनकी बात समझाने के चक्कर में बोलते ही चले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक भाजपा विधायक पहले कार्यक्रम का महत्व बताते हैं। इसके बाद कहते हैं कि आज हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहे हैं। वैसे एक बात मैं कहता हूं कि भगवान तक ने लड़कियों और महिलाओं तक का पक्ष लिया है। कहा कि विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल-शक्ति चाहिए तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो को लक्ष्मी को पटाओ। वहीं मंच पर खड़े किसी व्यक्ति ने विधायक के इस भाषण को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि विधायक बंशीधर की इन बातों को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं और बच्चियां हक्की-बक्की रह गईं। वहीं मंच पर बैठे अतिथि ठहाके लगाकर हंसने लगे। बंशीधर यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव के बारे में भी टिप्पणी कर दी। कहा कि एक पुरुष भगवान हैं। वे पहाड़ों पर ठंड पर पड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here