विवादित टिप्पणी मामले में आजम खान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़

0
242

लखनऊ। रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आजम खान एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसमें कहा था कि बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता है कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है कि नहीं. अब उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसकी जानकारी रामपुर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने दी है। रामपुर के डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने इस संबध में जानकारी देते हुए कहा, 29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। रामपुर डीएसपी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा, ‘मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था और अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म आजम खान ने अपनी इस टिप्पणी में कहा था, “जो आज हमारे और तुम्हारे साथ हुआ है. चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं. बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता है कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है कि नहीं। इससे पहले सपा नेता ने कहा था, मैरी मौत चाहते हो तो मार लोग मुझे। मुझे यहां गोली मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हमपर हंसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं। ये जलसा नहीं है। तुमसे इंसाफ लेने आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here