‘अनोरा’ ने ऑस्कर सेरेमनी में 5 अवॉर्ड जीतकर अपनी धाक जमाई

0
160


मुंबई। 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म ‘अनोरा’ ने इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में 23 कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें ‘अनोरा’ ने सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीतकर अपनी धाक जमाई। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस जैसी प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए। मिकी मेडिसन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस‘अनोरा’ में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने समान रूप से सराहा। यह उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ।
दूसरे नंबर पर रही ‘द ब्रूटलिस्ट’फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इस साल के ऑस्कर में 3 अवॉर्ड अपने नाम किए। बेस्ट एक्टर सहित अन्य कैटेगरी में भी यह फिल्म चर्चाओं में रही। इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स ने दुनिया भर में सिनेमा प्रेमियों के बीच उत्साह और रोमांच भर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘अनोरा’ की यह सफलता बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का असर डालती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here