देहरादून। परम पिता परमेश्वर की अपार कृपा से गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनज्मेंट ट्रस्ट द्वारा सभी के सहयोग से ए आई आई एम एस ऋषिकेश में मरीज़ों एवम् उनके साथ आने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड के कारण बंद किए गए लंगर की सेवा ( निशुल्क भोजन) अस्पताल प्रांगण में सोमवार 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे अरदास के बाद फिर शुरू कर दी जाएगी। प्रभु से हाथ जोड़ विनती है कि अब यह निर्विघन हर रोज़ चले एवं सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। आप भी पहली अरदास में हमारे साथ शामिल हो लंगर ग्रहण कर हमारा होंसला बढ़ाएँ हमारा कर बध निवेदन है । उक्त जानकारी गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मनेजमेंट ट्रस्ट परिवार, ऋषिकेश ने दीं l