महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद संगम तट पर एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाला

0
645

प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ में मंगलवार रात 2 बजे भगदड़ मचने के बाद कई लोगे के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अफवाह के कारण संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गई और लोग उन्हें पैरों से रौंदते हुए आगे बढ़ गए। हादसे के बाद 70 से अधिक एंबुलेंस संगम तट मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। संगम तट पर एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है और आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है। प्रयागराज के बॉर्डर से सटे सभी जिलों में अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं ताकि लोगों को आने से रोके। एडीजी भास्कर ने घटना को लेकर कहा कि हमने अपने सारे तंत्र एक्टिव कर दिए हैं।वहीं भगदड़ मचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से हालात की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल मदद के निर्देश दिए हैं। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की है। केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि आप लोग संगम तट पर न आएं, जो जहां हैं वहीं स्नान करें।

वही रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के लिए कोई स्पेशल ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है।सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालक यथावत जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here