लखनऊ । दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपने समय में उन्होंने फिल्मों में जबरदस्त एक्शन का दमखम दिखाया। वहीं आज दिवाली के खास मौके पर धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। एक्टर ने सीएम आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने ओडीओपी को अपनी तस्वीर देकर सम्मानित किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं। वह अगले 10 दिनों तक राजधानी में ही रहेंगे। सीएम योगी और धर्मेंद्र की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्टर मुख्यमंत्री के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य फोटो में सीएम योगी धर्मेंद्र को ओडीओपी की फोटो देते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ की बात करें तो यह परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।