मॉल में पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली एसीपी की बेटी गिरफ्तार

0
319

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत के मॉल में पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली एसीपी की बेटी गिरफ्तार हो गई है। साथ ही कार को भी साकेत थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। युवती ने 16 अक्टूबर को पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया था। इस घटना में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया था। आरोपी युवती के पिता दिल्ली पुलिस में ही उपायुक्त (एसीपी) के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अपने रसूख के चलते 4 दिन तक अपनी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने दी थी। पता चला कि आरोपी युवती के एसीपी पिता की पोस्टिंग भी साउथ दिल्ली में ही है। मामला साकेत थाने का होने के कारण पुलिस ने इसे 4 दिन तक रफा-दफा करने की कोशिश की। लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो 20 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत केस दर्ज कर लिया। अब एफआईआर के दूसरे दिन आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित ने जब बयान दर्ज कराया तो पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस के पास इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें यह पूरा हादसा होते हुए नजर आ रहा है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसे के समय एसीपी की बेटी शराब के नशे में थी। बावजूद उसके पुलिस ने आरोपी का मेडिकल नहीं करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here