चमोली। नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में दो माह से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 12 सितम्बर को एक व्यक्ति द्वारा थाना गैरसैंण में सूचना दी गयी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल गयी थी जो कि वापस घर नहीं आयी है व काफी ढूँढखोज के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी व नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी व उसके बयानों के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, अमित सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें गठित कर प्रकाश में आए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर लगातार प्रयास किए गये किन्तु अपराधी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार ठिकाने बदल—बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा। जिस पर पुलिस द्वारा पांच हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती शाम एक सूचना के आधार पर अपहरण, पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में फरार चल रहे आरोपी विक्की कुमार पुत्र सोबती राम निवासी ग्राम मेलाना परसाड़ी थाना गैरसैंण जिला चमोली उम्र 19 वर्ष को फरखंडे रोड गैरसैंण से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।