नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

0
305

हरिद्वार। नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 12 दिसम्बर को भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना भगवानपुर मेंं तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री को गुलबहार पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा की उसकी गिरफ्तारी हेतु उसके मकान व सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश व तलाश जारी रखी गयी किन्तु आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार हो रहा था साथ ही अपने ठिकाने बदल रहा था। इस बीच पुलिस ने बीती शाम एक सूचना के आधार पर आरोपी गुलबहार को ग्राम सिरचन्दी से पकड़ा गया जिसे न्यायालय मेंं पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here