मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार

0
282

देहरादून। मोबाइल लूट मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से युवती से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी नशे का आदी है जो पूर्व में भी लूट व चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीती 13 फरवरी को प्राची ध्यानी द्वारा कोतवाली नगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि प्रिंस चौक पर ऑटो में बैठने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एप्पल कंपनी का आईफोन छीन लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। मोबाइल लुटेरे की तलाश में लगी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली कि उक्त लूट का आरोपी बदमाश बारात घर रेलवे स्टेशन के समीप देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर उक्त आरोपी को दबोच लिया गया। जिसके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ मेंं उसने अपना नाम आजम पुत्र विशाल अहमद निवासी गली न. 15, भगत सिंह कालोनी, रायपुर बताया। बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए मौका मिलते ही लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग— अलग थानों में विभिन्न अपराधाें के 6 मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here