हादसाः रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रक, चालक लापता

0
134

नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन चालक को कुछ पता नहीं चल सका, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के गरमपानी से अल्मोड़ा जाने वाले दिल्ली—नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन में सुयालबाड़ी के पास कत्यागाड़ पुल से देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक, निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था, इस दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल का एक हिस्सा तोड़ते हुए नदी में पलट गया। मामले में राहगीरों ने इसकी सूचना क्वारब चौकी को दी। आनन—फानन में क्वारब चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली। जिसमें चालक का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद चौकी पुलिस ने पोकलैंड मशीन मंगवाकर चालक की तलाश शुरू की। लेकिन एक घण्टे के प्रयास के बावजूद चालक का कोई पता नहीं चल सका था। इसके बाद भी पुलिस ने रैस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here