अब महबूबा भी उतरी खान के बेटे के पक्ष में

0
520

नई दिल्ली। ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन अभी जेल में ही हैं। इस मामले ने पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है। अब पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आर्यन केस को लेकर केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा है। पीडीपी चीफ ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने चार किसानों की हत्या की, लेकिन केंद्र और यूपी सरकार उस पर कार्रवाई करके उदाहरण नहीं पेश करना चाहती है। केंद्रीय एजेंसियां सरकार के कहने पर 23 साल के आर्यन को इसलिए निशाना बना रहीं, क्योंकि उनके नाम के अंत में ‘खान’ लगा है। ये एक तरह से न्याय प्रक्रिया का मजाक बनाना है। बीजेपी मुसलमानों को निशाना बना रही, ताकि अपने वोट बैंक को संतुष्ट कर सके। वहीं आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई है, उनकी याचिका पर अब 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। सोमवार को आर्यन के वकील ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया, लेकिन एनसीबी ने नया पेंच फंसा दिया। जिस वजह से उन्हें अभी कुछ दिन और सलाखों के पीछे रहना होगा। मामले में विशेष अदालत ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वकील ने क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी बस्ट के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की मांग की है। जिस वजह से बुधवार को इस केस की अगली सुनवाई होगी। तब तक आर्यन जेल में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here