हरिद्वार। पत्नियों पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुके यूट्यूबर ने हरिद्वार आकर एक युवक को घर में घुसकर पीट दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को चौकी पहुंचाया और फटकार लगायी। दूसरे पक्ष का युवक भी यूट्यूबर बताया जा रहा है।
बता दें कि इन सुर्खियां बटोर रहे यूट्यूबर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाए। अरमान मलिक कुछ लड़कों को साथ लेकर टिप्पणी करने वाले आरोपी यूट्यूबर को सबक सिखाने के लिए हरिद्वार आ पहुंचे और आरोपी यूट्बर युवक के घर में घुसकर मारपीट की। हंगामा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर आ पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस दोनो पक्षों को चौकी ले आयी। अरमान मलिक के पुलिस चौकी में होने की भनक लगने पर उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाई और हिदायत देकर उन्हे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के खन्नानगर में रहने वाला सौरभ नाम का एक युवक भी यूट्यूबर है और उसने अरमान और उसकी दोनों पत्नियों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिसके बाद अरमान और सौरभ के बीच सोशल मीडिया पर ही तू—तू मैं—मैं हुई और मामला हाथापाई पर आ पहुंचा।





