पौड़ी। रात के अंधेरे में बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनो युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना मिली कि उफल्डा में सिंचाई विभाग ऑफिस के सामने मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गये हैं, तथा जिनकी काफी चिल्लाने की आवाजे आ रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर देखने से पता चला कि एक बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखे हैं, जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व रस्सी तथा टॉर्च के सहारे दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे जहां पर दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति (सूरज व नितिन) कीर्तिनगर की तरफ से चमोली की तरफ जा रहे थे रात के समय सड़क में तीव्र मोड होने के कारण पता नहीं चला और मोटरसाइकिल पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।





