हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से देर रात एक युवक की अपने ही घर में मौत हो गयी। हालांकि शव के पास एक तमंचा मिला है जिससे यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्र्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुकर्रबपुर निवासी अफजाल पुत्र तुफैल देर रात अपने घर के एक कमरे में था। जबकि उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो आस पास के लोग व उसकी पत्नी उस कमरे में गये तो देखा कि अफजाल का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा है और पास में एक तमंचा भी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेने के साथ जांच शुरू कर दी। मामले की सूचना पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर जानकारी जुटाई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुची वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई की भी करीब दो माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन फिर भी हर स्तर पर पुलिस की जांच जारी है।





