दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

0
333


नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रदूषण कम करने के प्रयास में दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) का निर्णय लिया है। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और सरकारी कामकाज पर इसका असर न पड़े, इसके लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में वर्क फ्रॉम होम की प्रक्रिया और तौर-तरीकों पर चर्चा होगी। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से खतरनाक स्तर पर है। तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कई इलाकों में यह अभी भी “बहुत खराब” श्रेणी में है। 20 नवंबर, बुधवार की सुबह 6:45 बजे द्वारका और उत्तम नगर में एक्यूआई 388, जनकपुरी में 384, सुखदेव विहार में 381, अलीपुर में 379, शालीमार बाग में 377, और रोहिणी में 382 दर्ज किया गया। अधिकतर क्षेत्रों में एक्यूआई 300 से ऊपर ही है।
गोपाल राय ने केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने पड़ोसी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने का भी सुझाव दिया है ताकि प्रदूषण की समस्या का समाधान निकाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here