एसएसपी की अध्यक्षता में राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स की बैठक आयोजित

0
547

  • राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों की समीक्षा

हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी नेशनल गेम्स एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा ऐसे अति संवेदनशील, संवेदनशील पोलिंग बूथ जिनका अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया है, के संबंधित सर्किल अधिकारियों को आज ही उक्त बूथों का भ्रमण कर यथास्थिति से चुनाव सेल को अवगत कराने एवं चुनाव सेल प्रभारी को निर्धारित मानकों के आधार पर मतदान केन्द्रों पर फोर्स की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए गए। नेशनल गेम्स के दौरान यातायात व्यवस्था पर बात करते हुए एसएसपी द्वारा सीओ ट्रैफिक को आज ही तैयार किए गए यातायात प्लान के आधार पर मौके पर जाकर रूट प्लान को जांचने एवं पेश आ रही कमियों को उच्चाधिकारियों से चर्चा कर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी डोबाल द्वारा आयोजनों को सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए सभी के साथ मिलकर टीम वर्क करने पर जोर दिया गया जिससे कि उक्त जिम्मेदारियो को सकुशल संपन्न करा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here