22 साल का बच्चा चला रहा था खूनी कार !

0
194

देहरादून। चार लोगों की मौत का कारण बने कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्डीगढ नम्बर की मर्सिडीज कार चालक द्वारा वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 4 व्यक्तियों व एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 4 व्यक्तियो की मौके पर मृत्यू हो गयी तथा स्कूटी सवार 2 व्यक्ति घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में मृतक मंशाराम के चाचा संजय कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के खुलासे हेतु उनके द्वारा अलग—अलग टीमें गठित की गई।


घटना की प्रारम्भिक जांच में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना में मर्सिडीज या उससे मिलते जुलते वाहन के संलिप्त होने की जानाकरी दी गई। जिस पर गठित टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा एएनपीआर कैमरों की सहायता से घटना में शामिल मर्सिडीज जैसे वाहन की तलाश की गई। एक वाहन रंग सिल्वर ग्रे के एक साइड से क्षतिग्रस्त होने की पुलिस टीम को फुटेज प्राप्त हुई। जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त वाहन हरबीर आटोमोबाइल्स एजेंसी, जिनके चण्डीगढ में महिन्द्रा के शोरूम हैं, उनके द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाना पाया गया। वाहन स्वामी जतिन प्रसाद वर्मा उपरोक्त से पूछताछ में भी उनके द्वारा उक्त वाहन कोे उसके साले वंश द्वारा ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वंश के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए करते हुए वंश को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया गया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बीबीए करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पीजी पर रह रहा था। वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 2 स्कूटियों के कार के सामने आने पर उसकी कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 4 व्यक्तियों से जा टकराई। घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भंाजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई। भांजे को जाखन में छोडकर उसके द्वारा मोहित की स्कूटी उसे वापस कर दी। उसको आज पुलिस द्वारा आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here