यमन में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 85 लोगों की मौत

0
253

सना। यमन की राजधानी सना में आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण 85 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे। हूती नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान के अंतिम दिनों में व्यापारियों द्वारा जकात बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। प्रवक्ता ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने दो चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि हूती विद्रोहियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की थी, कथित तौर पर गोली एक बिजली के तार से टकरा गई और विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। शहर के बाब-अल-यमन इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें लोग घबराए और भागते नजर आ रहे हैं। जकात एक तरह का धर्मार्थ दान होता है। प्रत्येक सक्षम मुस्लिम के लिए हर साल अपनी कुल जमा संपत्ति में से ढाई फीसद हिस्सा बतौर जकात गरीबों में बांटना फर्ज होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here