पीओके में सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे

0
196


नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोग सड़क पर उतर आए हैं। स्थानीय लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़क पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। पाक मीडिया के अनुसार इस प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पीओके में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में चुनी गई सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। दरअसल जिस तरह से राशन, ईंधन और अन्य जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ रही हैं उसके विरोध में लोग हड़ताल कर रहे हैं। क्षेत्र के व्यापारियों का नेतृत्व करने वाले संगठन संयुक्त आवामी एक्शन कमेटी के 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद यहां हिंस भड़क गई। पिछले चार दिन से पीओके में यह विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आवामी एक्शन कमेटी ने हड़ताल के दौरान मंगला डैम से टैक्स फ्री बिजली और गेंहू के आटे पर सब्सिडी की मांग की थी। लेकिन जिस तरह से पुलिस ने हड़ताल को खत्म करने के लिए छापेमारी शुरू की और लोगों को गिरफ्तार करना शुरू किया उसके बाद हिंसा भड़क गई। मुजफ्फराबाद, दादयाल, मीरपुर और पीओके के अन्य इलाकों में हिंसा भड़क गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here