नैनीताल। आगामी दिवाली पर्व के आगाज में हार—जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व खिलवाने वाले 6 व्यक्तियों को पुलिस ने अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से जुआ सामग्री के साथ नगदी भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम कोतवाली रामनगर पुलिस व थाना लालकुंआ पुलिस को सूचना मिली कि उनके क्षेत्रों में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली रामनगर व थाना लालकुंआ पुलिस ने बताये गये स्थानों पर छापेमारी कर जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से ताश की गड्डी व 57,400 रूपये बरामद किये गये है। कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों में राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बम्बाघेर रामनगर व किशन पुत्र विशन राम निवासी गेबुआ कालाढूंगी शामिल है। वहीं थाना लालकुंआ पुलिस द्वारा पकड़े गये लोगों के नाम विनोद सिंह पुत्र भूषण सिंह निवासी इन्द्रा नगर लालकुआ, महिपाल पुत्र पान सिंह निवासी पुराना खत्ता लालकुआं, नन्दन सिंह पुत्र मोहन निवासी तिवारी नगर लालकुआं व संजय पुत्र कुन्दन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता बताये जा रहे है। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बन्धित थानों मेें मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।