हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आज हल्द्वानी पहुंचने पर उत्तराखण्ड के लोगों को फ्री बिजली की गांरटी तो दी ही साथ ही साथ छह माह में एक लाख नौकरियों का भी वायदा किया। इसके साथ यह भी वायदा किया कि जब तक रोजगार नहीं मिलता हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को पांच हजार रूपये महीना दिया जायेगा। 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखण्ड के बच्चों के लिए आरक्षित की जायेगी। रोजगार और पलायन मंत्रालय की भी स्थापना की जायेगी।
इस अवसर पर कर्नल कोठियाल की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कर्नल साहब को नौकरी दिलवाना आता है। उन्होने युवाओं को तब नौकरी दिलवाई जब रोजगार के अवसर भी नहीं थे। आने वाले चुनाव में आप`आप’ को चुने और भाजपा को चुनोगे तो हर माह एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।