October 2, 2023उधमसिंहनगर। ब्रिटेन का झंडा घर पर फहराने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने पुलभटृा थाने पहुंच कर जानकारी लेने के साथ ही बरी गांव जाकर भी छानबीन की है। खुफिया एजेंसियां इंटरनेट मीडिया खाता खंगालने के साथ ही विदेशी लिंक और ट्रांजेक्शन की जांच में जुट गई हैं। किसी तरह का कनेक्शन सामने आने पर जांच का दायरा बढ़ने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को बरी गांव में गुरुद्वारे के सामने रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया। वहां से गुजरने वालों ने इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान जता विरोध किया। सूचना मिलने पर बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा परमजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 268, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले पूछताछ की गयी जिसे देर शाम नियमानुसार नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। रविवार को खुफिया विभाग की टीम ने पुलभटृा थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उसके बाद टीम बरी गांव गई उन्होंने वहां जाकर जानकारी ली।सूत्रों के अनुसार परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जानकारी ली जा रही है। झंडा फहराने के पीछे किसी विदेशी कनेक्शन की संभावनाओं की भी जांच की जा रही है। साथ ही इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगालने शुरू कर दिए गए हैं।
October 2, 2023लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ बदमाशों ने एक पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जो अपनी बेटी के साथ छेड़खानी किए जाने का विरोध कर रहे थे। यूपी पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने रविवार को यहां दम तोड़ दिया, जिसपर उसके पड़ोसियों ने ही पर हमला किया था, जब वो अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने का विरोध कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को जवां थाना क्षेत्र के रथगवां गांव में हुई जब सलीम की बेटी अपने घर की छत पर झाड़ू लगा रही थी। लड़की ने देखा कि उसके पड़ोस के घर की छत पर कुछ लोग उसकी तस्वीरें ले रहे थे और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस बारे में पता लगने पर (लड़की के पिता) सलीम ने अपने बेटे को मामले को देखने के लिए पड़ोसी के घर भेजा। लेकिन, अपने कृत्य पर माफी मांगने के बजाय, आरोपी पड़ोसी लाठी-डंडों से लैस होकर सलीम के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पड़ोसियों ने सलीम को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने अपने पड़ोसी शाहनवाज और दो अन्य पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। सर्किल ऑफिसर संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
October 2, 2023नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल संदिग्ध इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आतंकवाद विरोधी एजेंसी की एक बड़ी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मॉड्यूल से जुड़े और मामले में हिरासत में लिए गए चार से पांच लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शाहनवाज एक खनन इंजीनियर है और माना जाता है कि वह पुणे से भागकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आ गया था और रह रहा था। पिछले महीने एनआईए ने पुणे आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज सहित चार आतंकी संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय जानकारी देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 3 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। एजेंसी ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अन्य तीन की पहचान पुणे के तल्हा लियाकत खान और दिल्ली के रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डेपरवाला के रूप में की गई है। शाहनवाज और दो अन्य मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को 18 जुलाई को पुणे में कोथरुड पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया था। जब पुलिस उन्हें तलाशी के लिए पुणे के कोंढवा स्थित उनके आवास पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस वाहन से कूद गया और भागने में सफल रहा। खान और साकी से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वे मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले थे और मार्च 2022 में एक कार में विस्फोटक पाए जाने के बाद राजस्थान में दर्ज एक आतंकी मामले में कथित तौर पर शामिल थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी था। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 22 जुलाई को जांच अपने हाथ में ले ली। आगे की जांच के दौरान खान और साकी ने कहा कि शाहनवाज ने कोंढवा के पास बोपतघाट में कुछ एसिड रखा था, एजेंसी ने बम निरोधक और जांच दस्ते की मदद ली और एसिड और कई अन्य रसायनों को जब्त कर लिया जिनका उपयोग बम बनाने के लिए किया गया था। एटीएस ने कई अन्य सामग्रियां भी जब्त कीं और आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन में 500 जीबी डेटा पाया, जिसमें बम बनाने के यूट्यूब वीडियो के लिंक और विभिन्न स्थानों की गूगल छवियां शामिल थीं। जांच के दौरान यह पता चला कि एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवतः फरवरी में आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ शाहनवाज को इमरान और यूनुस के संपर्क में रखा था।
October 2, 2023देहरादून। आनंद की वैसे ही गति है परमात्मा से ही आती है। परमात्मा में ही जाती है। आप में आये तो तत्काल आस पास परमात्मा का जो रूप फैला है उसे बांट दें, ताकि वह फिर सागर तक पहुँच जाए । बस उसे रोकने से व्यक्ति चोर हो जाता है । सब तरह के आनंद में जब भी रोकने का विचार जन्म लेता है तभी चोरी का जन्म हो जाता है और यह चोरी परमात्मा के विरुद्ध है। जैसे ही हम मांगतें हंै। हमारा हृदय सिकुड़ जाता है। मांगकर और चेतना के द्वारा तत्काल हो जाता है। मांगे और देखे । यह बात सैनिक कालोनी नकरौंदा रोड पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस पर ज्योतिष्पीठ व्यास पदालकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी ने कहे। उन्होंने कहा भिखारी कभी भी फूल की तरह खिला नहीं होता है, हो नहीं सकता है। भिखारी सदा सिकुड़ा हुआ अपने मे बंद होगा। जब भी आप मांगते हैं तब आप खबर देते हैं, मेरे पास नहीं है ओर जब भी आप देते हैं तब आप खबर देते हैं मेरे पास है। वास्तव मे सूत्र का अर्थ यही है जो बाँटता है उसे मिल जाएगा जो बटोरता है वह खो देता है।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पाल सिंह रावत प्रदेश सदस्य भाजपा संजय चौहान पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार प्रधानाचार्य अजय राजपाल टिकाराम मैठानी सिंह ठाकुर जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चौहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भटृ विनिता आरती ज्योति श्ौली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भटृ संजय अनिल श्ौलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।
October 2, 2023पिथौरागढ़। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। पिथौरागढ़ के अस्कोट थाना क्षेत्र में सेना के काफिले में चल रहे तीन ट्रक एक के बाद एक कर हादसे का शिकार हो गये, जिसमें कई जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक कार और एक बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सेना के तीन जवान भी घायल हुए है जिन्हे उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की आठ गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला की ओर जा रहा था। तभी आगे राशन लेकर चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। तभी एक कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर पलटे ट्रक में फंसे सेना के जवानों को निकालने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया, जिसने कार और बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके बाद सेना का दूसरा ट्रक भी पलट गया। ऐसे ही तीन ट्रक एक के बाद एक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन जवान घायल बताये जा रहे है जिन्हे पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में कालाढूंगी थाना क्षेत्रांतर्गत बीतीे देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में जा गिरा। जिसमें सवार तीन पर्यटक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।
October 2, 2023पौड़ी। सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उन्होने सभी को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने क शपथ दिलायी।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए इन महान विभूतियों द्वारा देश के लिए किये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताकर उनके द्वारा बताया गया सत्य, अहिंसा व ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अधीनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने हेतु कहा गया व इन महान विभूतियों के आदर्शों को भी आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर उनके द्वारा सत्य अंहिसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में नियुत्तQ स्वच्छता कर्मियों के कार्यों को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने—अपने थाना/चौकियों के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी/ लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।