March 16, 2025देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मैं एक राज्य आंदोलनकारी रहा, मुझे आज साबित करना पड़ रहा कि मेरी राज्य आंदोलन में क्या भूमिका रही। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल फूट-फूट कर रोने लगे।विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा था कि उन्होंने राज्य के दर्जे की लड़ाई यह दिन देखने के लिए नहीं लड़ी थी, जब ‘पहाड़ी’ और ‘देसी’ के बीच विभाजन किया जा रहा है। पिछले दिनों उनके एक बयान से प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया था। मंत्री के बयान के बाद, राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। गैरसैंण में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर मंत्री अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।
March 16, 2025बीएलए ने 90 पाक सैनिको के मारे जाने का दावा किया कराची। पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। इस बार बलूच आतंकियों ने पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया गया है, ये हमला भारत में हुए पुलवामा हमले से मिलता हुआ लग रहा है। बलूचिस्तान के नोश्की में सुरक्षाबलों की सात बसों और दो कारों वाले काफिले पर हमला किया गया है।पाक अधिकारियों के मुताबिक हमले में 5 जवानों की मौत हो गई है और 13 जवान घायल हुए हैं। वहीं BLA ने इस हमले की जानकारी देते हुए दावा किया है कि इस हमले में करीब 90 सैनिक मारे गए हैं।एक अधिकारी ने बताया, “एक बस को व्हीकल बॉर्न IED से निशाना बनाया गया है, जो संभवतः आत्मघाती हमला है, जबकि दूसरी बस को क्वेटा से ताफ्तान जाते समय रॉकेट से संचालित ग्रेनेड से निशाना बनाया गया।” हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए नोश्की और FC कैंप ले जाया गया है. नोश्की के SHO सुमालानी ने आशंका जताई कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
March 15, 2025देहरादून। अपनी परम्पराओं अपनी संस्कृति के पुनरुद्धार हेतू संकल्पित अनेक वर्षों से भगवान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, उत्तरकाशी में शुरू की गयी एक पहल जिसका उदेश्य भूली बिसरी संस्कृति को पुनर्स्थापित किया जाना है, फूलदेई ।इस माध्यम से युवाओं और समाज को नई दिशा और दशा देने के लिए यह कार्य सामूहिक रूप से भगवान श्री काशी विश्वनाथ जी की प्रेरणा से महंत अजय पुरी के नेतृत्व में संरक्षित और संवर्धित किया जा रहा है जिसमें फूलदेई संग्राद कार्यक्रम, चैत्र कृष्ण पक्ष में आरंभ किया जाता है जो कि आगामी आठ दिन तक चलता है और इस में श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम के विद्यालयी छात्र छात्राएँ प्रतिदिन मंदिर परिसर की समस्त देहरी पर पुष्प अर्पित करते हैं । इस पहल का प्रयास रहता है हिमालयी पुष्पों को प्रोत्साहन देना जिसमें फ़्योंली और बुरांस के पुष्पों को प्राथमिकता दी जाती है ,ताकि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों और श्रोतों के बारे भी ज्ञान हो सके । इसमें प्रतिदिन नगर क्षेत्र के प्रशासनिक उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के यहाँ भी पुष्प अर्पित किए जाते हैं । जिससे फ़ुल्यारों को अधिकारियों और जन सेवकों से कुछ शिक्षा और प्रेरणा प्राप्त हो सके ।इस क्रम में आज विधायक सुरेश चौहान के आवास पर पुष्प अर्पित किए गए तथा विधायक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी गई एवं पुरस्कार भेंट किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम समन्वयक पारस कोटनाला, अंकित ममगाईं, श्रीयम डंग,मोहन डबराल,जमुना उनियाल ,सुरेंद्र गंगाडी, रमेश चौहान ,गौरव रावत ,सौरभ रावत, संयम बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
March 15, 2025फेर बदल नहीं हुआ तो भरे जाएंगे मंत्री पद देहरादून। उत्तराखंड राज्य सरकार के कैबिनेट में कभी भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। भले ही होली से पूर्व दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहकर कि उनका दिल्ली दौरा सामान्य दौरा था कैबिनेट फेरबदल की संभावनाओं पर ब्रेक लगा दिया गया हो लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह बड़ा फेरबदल अब होली बीत जाने के बाद कभी भी किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा चुनाव परिणाम के बाद सीएम की शपथ लेने के समय से ही तीन मंत्री पद खाली पड़े हों जबकि सरकार अपने कार्यकाल का आधा समय पूरा कर चुकी है। वही चंदन रामदास के निधन के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया था इन चार पदों को भरने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अब तक खाली पड़े इन कैबिनेट मंत्री पदों को नहीं भरा जा सका है। इधर धामी कैबिनेट का हिस्सा रहे कुछ मंत्री अपने बयानों तथा कुछ भ्रष्टाचार के आरोपो के दायरे में आ चुके हैं जिनके मंत्री पद पर बने रहने को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं उन्हें भी बदले जाने की चर्चाएं आम है। कुल मिलाकर 6 से 7 तक मंत्रियों को इस फेर बदल के कारण कैबिनेट में हिस्सेदारी मिल सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल के विस्तार का काम पूरा हो चुका है मंत्रिमंडल में खाली पदों को भरने में कोई अड़चन नहीं है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही अगर मंत्रिमंडल में फेर बदल भी किया जाना है तो इस पर अभी भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। जिन मंत्रियों को उनके पदों से हटाया जाना है या जिनके भी विभागों में फेर बदल किया जाना है उस पर फैसला न हो पाने के कारण ही इसमें देरी हो रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है की होली के बाद अब कभी भी इस पर फैसला लिया जा सकता है और मंत्रिमंडल में फेर बदल हो सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर फेर बदल नहीं भी हुआ तो मंत्रिमंडल में विस्तार तो तय है और खाली पड़े कैबिनेट पद कभी भी भरे जा सकते हैं।
March 15, 2025चमोली, रुद्रप्रयाग में फिर बर्फबारी राज्य में 2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम देहरादून। बीते एक माह से पहाड़ पर बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है। मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फ गिरने और मैदानी भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। जिससे पहाड़ पर सर्दी का प्रकोप जारी है और चार धाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी होने की खबरें हैं। गंगोत्री तथा यमुनोत्री घाटी क्षेत्र में बीती रात से बर्फबारी हो रही है वहीं उत्तरकाशी के हर्षिल और चोपता तथा मुखवा में भी बारिश तथा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। क्षेत्र में चल रहे चार धाम यात्रा तैयारियों के काम भी ताजा बर्फबारी के कारण प्रभावित हो रहे हैं जिन मार्गाे से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा था उन मार्गों पर फिर बर्फ जमा हो गई है। उधर चमोली से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां भी बीती रात से बारिश हो रही है तथा बद्रीनाथ धाम हेमकुंड और फूलों की घाटी तथा औली में बर्फबारी होने की खबरें आ रही है। उधर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में भी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है तथा बागेश्वर में भी बारिश और बर्फबारी की खबरें हैं।जहां एक और पहाड़ पर वर्षा और बर्फबारी के कारण चार धाम यात्रा मार्गों पर चल रहा काम प्रभावित हो रहा है तथा शीतलहर से लोग परेशान है वहीं राज्य के मैदानी भागों में बारिश होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर नैनीताल तक बारिश हो रही है। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल से राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन यात्रा की तैयारियों पर मौसम के बिगड़े मिजाज ने ब्रेक लगा रखा है और समय निकलता जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आने वाले 48 घंटों में राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटे विभागों का कहना है की मौसम के कारण बाधाएं तो आ रही है लेकिन 30 अप्रैल से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी।
March 15, 202519 एवं 20 मार्च को डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता में करेंगे प्रवास देहरादून । सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। डीएम सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां एक ही छत के नीचे सभी विभाग मौके पर ही पूर्ण करेंगे योजनाओं के आवेदन की सभी ओपचारिकताएं, स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर।