October 4, 2023बीते कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने देहरादून में एक स्कूलीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में घोषणा की कि देश में बहुत जल्द ही 401 नए एकलव्य स्कूल और खोले जाएंगे तथा इन स्कूलों में 38 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अभी चंद दिन पूर्व ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी देहरादून आए थे जहां नूनुरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके द्वारा राज्य में 141 पीएम श्री विघालय खोलने की घोषणा की गई थी। उनका कहना था कि विघालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राज्य के हर एक ब्लॉक में दो यह स्कूल खोले जाएंगे। भले ही उन्होंने इस बात की घोषणा नहीं की कि इन स्कूलों में कितने शिक्षकों की भर्ती होगी लेकिन स्वाभाविक है कि जब 141 स्कूल खुलेंगे तो उनके लिए शिक्षक भी चाहिए होंगे। उत्तराखंड में मौजूदा समय में चार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल चल रहे हैं राज्य में और नए कितने एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे अभी इसका पता नहीं है। अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राज्य सरकार राज्य में चल रहे 189 अटल उत्कृष्ट विघालयों को बंद करने जा रही है या इन्हें फिर उत्तराखंड बोर्ड से सबद्ध करने जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 2021—22 में सरकार द्वारा राज्य के 189 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विघालयो में तब्दील कर इन स्कूलों में सीबीएसई सिलेबस लागू किया गया था। लेकिन परिणाम यह रहा कि इन स्कूलों के छात्र सीबीएसई बोर्ड के अनुकूल बेहतर रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं। अतः सरकार अब इन्हें फिर उत्तराखंड बोर्ड के अधीन लाने वाली है। इस खबर के प्रकाश में आने पर कुछ हंगामा खड़ा हुआ तो राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों को खत्म न करने की घोषणा की थी। बात सिर्फ स्कूलों के खोलने और उन्हें उत्कृष्ट बनाने की या इन स्कूलों में रोजगार देने तक ही सीमित नहीं है राज्य के मदरसों को भी मॉडर्न मदरसे बनाने और उनमें सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस लागू करने की भी हो रही है। मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप होने के सुनहरे भविष्य के सपने की भी हो रही है। शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन हो इससे ज्यादा अच्छी बात भला और क्या हो सकती है लेकिन सवाल यह है कि क्या वास्तव में शिक्षा क्षेत्र वैसी बेहतरीन हो भी रही है या सिर्फ बेहतरीन होने का ढोल ही पीटा जा रहा है। राज्य में 2003 में सभी राज्य के 13 जिलों में नवोदय विघालय स्थापित करे गए थे। लेकिन 2003 से लेकर 2023 तक सिर्फ 5 नवोदय विघालय ऐसे हैं जिनके पास अपने भवन हैं शेष आठ नवोदय विघालय आज तक किराए के भवनों में चल रहे हैं। राज्य के सैकड़ो स्कूल ऐसे हैं जिनमें न पेयजल की व्यवस्था है और न शौचालय की सुविधा। राज्य गठन के बाद भी राज्य में सरकारी स्कूलों के भवनों की जर्जर स्थिति है। सैकड़ो स्कूलों में ताले पड़ चुके हैं और सैकड़ो स्कूल छात्र—छात्राओं विहीन व शिक्षक विभिन्न हो चुके हैं अथवा एक शिक्षक के भरोसे ही चल रहे हैं। हर बार चुनाव आने से पहले तमाम स्कूलों के खोले जाने और सैकड़ो और हजारों शिक्षकों की भर्ती की घोषणाएं की जाती हैं लेकिन राज्य गठन के 23 साल बाद भी राज्य की शिक्षा व्यवस्था जिस बदहाल स्थिति में है उसके लिए सिर्फ नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत ही कहीं जा सकती है। अर्जी—फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षकों की भर्ती से लेकर तमाम तरह के व्यापक स्तर पर अनिमितताओं के बीच यह बेहतरी के दावे कितने विश्वसनीय हैं? यह बड़ा सवाल है।
October 4, 2023नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या और उसके बाद भारत-कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अब हिमाचल प्रदेश में भी खालिस्तानी के समर्थक सक्रिय हो गए हैं। हिमाचल के धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे मिले। यहां एक सरकारी दफ्तर की दीवार पर बीती रात अज्ञात लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया। यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब तीन बाद धर्मशाला में क्रिकेट विश्व कप मैच शुरू होने वाला है।समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सफेद दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए देखें जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सरकारी कार्यालय के बाहर दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारे को हटाने के लिए दीवार पर पेंट करा दिया। धर्मशाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश डीजीपी मुख्यालय के अनुसार 3 सितंबर की रात को धर्मशाला के जल शक्ति विभाग के सर्कल दफ्तर की दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखा दिए थे। इस संबंध में धर्मशाला पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारत विरोधी नारे के साथ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार आरोपियों की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
October 4, 2023नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के घर पर तलाशी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सुबह-सुबह राज्यसभा सांसद के दिल्ली स्थित घर पहुंचे। दिल्ली में आप सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फरवरी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शराब नीति मामले में केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आने वाले सिंह नए आप नेता हैं। उत्पाद शुल्क नीति मामला दिल्ली सरकार की 2021 की शराब नीति के संबंध में दायर किया गया था जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। इसी मामले में अप्रैल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। सीबीआई का तर्क है कि शराब कंपनियां उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने में शामिल थीं, जिससे कंपनियों को 12 प्रतिशत का लाभ होता। एजेंसी ने आरोप लगाया कि साउथ ग्रुप नाम की एक शराब लॉबी ने इसके लिए रिश्वत दी थी। एजेंसी ने दावा किया कि प्रस्तावित 12 प्रतिशत लाभ में से छह प्रतिशत बिचौलियों के माध्यम से लोक सेवकों को दिया गया। ईडी रिश्वत की कथित हेराफेरी की जांच कर रही है। नीति रद्द किए जाने के बाद भाजपा ने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पुरानी शराब नीति पर वापस लौट आई है। सिसोदिया ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था और उनकी पार्टी ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी दिल्ली के शासन मॉडल पर हमला है।
October 4, 2023बेंगलुरु। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बुधवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की मौजूदगी में बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) ट्विन-सीटर ट्रेनर संस्करण विमान सौंप दिया। ऐसे आठ एयरक्राफ्ट सेना को सौंपे जाएंगे। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो इसके बाद वायुसेना की ताकत काफी मजबूत हो जाएगी।रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, “एचएएल ने आज एक बार फिर इतिहास रचा है। इन 9 वर्षों में, हम कदम दर कदम शीर्ष पर जा रहे हैं। आज, ट्विन-सीटर एलसीए तेजस राष्ट्र को समर्पित किया गया है। यह एक अविस्मरणीय है।” रक्षा राज्य मंत्री ने कहा- ऐतिहासिक दिन…यह भी ऐतिहासिक है कि इनका निर्माण एचएएल द्वारा स्वदेशी रूप से किया गया है। हम आत्मनिर्भर के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं।विमान को उभरते पायलटों को ट्विन सीटर वेरिएंट से लड़ाकू पायलटों में परिवर्तित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है। एचएएल के पास आईएएफ से 18 ट्विन सीटर का ऑर्डर है और वह वित्त वर्ष 2023-24 में आठ ट्विन सीटर डिलीवर करने की योजना है। इसके अलावा, 2026-27 तक 10 ट्विन सीटर की आपूर्ति क्रमिक रूप से की जाएगी। आईएएफ से आगे भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।एलसीए-तेजस भारत में शुरू किया गया अब तक का सबसे बड़ा आर-डी कार्यक्रम है जिसने 2001 में अपनी पहली उड़ान भरी और तब से कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यह आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना के
October 4, 2023देहरादून। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। भाजपा की राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार एम्स ऋषिकेश में गुजरात के गांधीनगर बेस राजदीप इंटरप्राइस को मानव संसाधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का जीता जागता उदाहरण है।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि राजदीप इंटरप्राइजेस नामक जिस कम्पनी को ऋषिकेश जैसे विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान में मुख्य काम सौंपा गया है वह कम्पनी न्यायालय के आदेश पर तीन राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में ब्लैक लिस्टेड है। इसके बावजूद इस फर्म को एम्स जैसे चिकित्सा संस्थान में बडी जिम्मेदारी दी गई जहां पर कम्पनी ने आते ही अपना रंग दिखाना शुरू भी कर दिया जब 1200 नर्सिंग स्टाफ में से 600 पदों पर केवल राजस्थान के लोगों को ही भर दिया गया तथा एक ही परिवार के 6 लोगों को रोजगार दे दिया गया। यह न केवल भ्रष्टाचार की बानगी है अपितु उत्तराखण्ड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगार नौजवानों के साथ भी छल किया गया है। कहा कि इससे पूर्व भी एम्स में वेसल सीलिंग उपकरणों की खरीद में भारी वित्तीय अनियमितता के चलते अपराध निरोधक शाखा में मुकदमा दर्ज किया गया था तथा सीबीआई, अपराध निरोधक शाखा द्वारा इसकी जांच भी की गई थी परन्तु उसकी जांच कहां तक पहुंची किसी को पता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 2018 में एम्स में कंकाल और हड्डियों की खरीद तथा मेडिकल उपकरणों की खरीद में भी भारी घोटाले के चलते संस्थान को करोड़ों रूपये का चूना लगाया गया इसकी जांच भी सीबीआई द्वारा की गई परन्तु उसकी जांच का भी अता—पता नहीं है।पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में बढ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है तथा अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड राज्य में पिछले डेढ वर्ष में घटी अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महिला अपराध तथा अन्य अपराधों का स्तर कहां पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच में सरकार एक भी कदम आगे नहीं बढ़ पाई है।इस हत्याकाण्ड में सत्ताधारी दल के नेता की संलिप्ता के चलते सरकार सीबीआई से जांच कराने में कतरा रही है। धामी सरकार द्वारा राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किये जाने की बात पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चाहे भाजपा की केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकारें वे केवल इन्वेस्टर समिट के नाम पर जनता व बेरोजगार नौजवानों को गुमराह करने का काम कर रही हैं। उन्होने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार में राज्य के विकास का पहिया पूरी तरह से जाम हो चुका है तथा राज्य में केवल भ्रष्टाचार, मंहगाई व अपराध का ही बोलबाला है।
October 4, 2023आरोपी शातिर बदमाश, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमें है दर्ज देहरादून। शहर के पाश इलाके मोहित नगर में एक बदमाश द्वारा घर में घुस कर महिला से चाकू की नोक पर नगदी व गहने लूटने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटो में ही उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूटी गयी हजारों की नगदी व लाखों के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। जिस पर जनपद के कई थानों में गैंगस्टर एक्ट सहित कई अपराध भी दर्ज है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात तकरीबन दो बजे मोहित नगर, थाना बसन्त विहार निवासी नम्रता बोहरा पत्नी सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट ली गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मुकदमा दर्ज करते हुए उक्त लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये गये थे। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में मौजूद सीसी टीवी कैमरे खंगाले गये साथ ही अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की गयी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त लूट की घटना में शामिल बदमाश अंकित ठाकुर है जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है तथा कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी के सम्बन्ध में जब उसके चाचा से पूछताछ हुई तो उन्होने बताया कि अंकित दो अक्टूबर को उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर आया था तथा घर में नहाने के बाद अपने कपडे बदलकर चला गया, जाते समय उसने अपने चचेरे भाई को पैसों की तंगी के सम्बन्ध में बताते हुए किसी घटना को अजांम देने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने उसकी जोर शोर से तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे देर रात काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूटे गए जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।अंकित ठाकुर द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह चार—पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था, उसके चाचा द्वारा उसे घर से बेदखल करा दिया गया था, जिस कारण उसके पास रहने व खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था, पूर्व में उसके द्वारा मोहित नगर व उसके आस—पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा वह उस क्षेत्र से भली प्रकार से वाकिफ था इसलिये अपनी पैसों की किल्लत को दूर करने के लिये उसने उस क्षेत्र में दोबारा चोरी करने की योजना बनाई। जिसके लिये उसने मोहितनगर में एक घर को चिन्हित कर 3 अक्टूबर की देर रात उक्त घर में घुसकर चाकू की नोक पर घर में रहने वाली महिला से नगदी करीब 35 हजार रूपये, गले में पहनी एक सोने की चैन तथा अलमारी में रखे जेवर लूट लिये थे। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।