फर्जी अंर्तराष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा, दो गिरफ्तार

0
480

देहरादून। पटेल नगर थाना क्षेत्र में चल रहे फर्जी अंर्तराष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने 2 शातिर ठगोंं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने लैपटॉप, कंप्यूटर, हेडफोन सहित ठगी में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एसटीएफ द्वारा बताया गया कि बीते कुछ समय से एसटीएफ को सूचनाएं मिल रही थी कि पटेल नगर क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कार्य करने वाले लोगों द्वारा अमेरिकी नागरिकों को उनके कंप्यूटर, लैपटॉप सिस्टम की सर्विस आदि के नाम पर कॉल कर ठगी की जा रही है। बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा देर रात पटेल नगर क्षेत्रांर्तगत एक फ्लैट में चल रहे फर्जी अंर्तराष्ट्रीय कॉल सेंटर पर दबिश दी गई। मौके पर मौजूद कार्य कर रहे दो लोगों से जब एसटीएफ द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम वैभव गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता व सूद खान पुत्र मो. इकबाल निवासी पटेलनगर बताया। बताया कि वे लोग डेस्कटॉप और लैपटॉप से अमेरिकी नागरिकों को विभिन्न सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उन्हें उनके सिस्टम पर तकनीकी खराबी को ठीक करने का झांसा देकर उनसे इस सर्विस के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते हैं। बताया कि इस कार्य हेतु उनके द्वारा टोल फ्री नंबर क्रय किए गए है जो उनके लैपटॉप व कंप्यूटर पर मौजूद सॉफ्टवेयर से कनेक्टेड है। बताया कि जब कोई अमेरिकी नागरिक अपने देश में सिस्टम डिवाइस के रिपेयर हेतु गूगल पर कस्टमर केयर नंबर तलाश करेगा तो उसे उनका ही नंबर मिलेगा जिस पर उनके द्वारा कॉल करने पर हम लोग उन्हें संबंधित कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बन कर बात करते हैं तथा झांसा देकर उनके सिस्टम में काफी खराबी होना बताकर उनके डिवाइस को ठीक करने के नाम पर 100 से 900 डालर तक प्राप्त करते हैं। बताया कि कुछ कस्टमर चेक के माध्यम से पेमेंट करते हैं जिसे अमेरिका में रहने वाले उनके सहयोगी के खाते में जमा कराए जाते हैं जिसे वह अपना कमीशन काटकर हमें दिल्ली स्थित बैंक में भेज देते हैं। आरोपियों के बैंक खातों में लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि होना पाया गया है। बहरहाल एसटीएम ने उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here