देहरादून। हत्या के आरोप में दस वर्षो से फरार चल रहे एक पांच हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी के तीन अन्य साथी इसी मुकदमें में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ समय से एसटीएफ को सूचनाएं मिल रही थी कि उधमसिंहनगर में दस वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे अंसार को यूपी के जनपद मुरादाबाद में देखा गया है। इस फरार अपराधी पर पुलिस प्रशासन की ओर से पांच हजार के ईनाम घोषित है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने मुरादाबाद पहुंच कर आरोपी अंसार की तलाश शुरू कर दी। इस बीच देर रात मिली एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने जामा मस्जिद पाकवाड़ क्षेत्र में छापेमारी कर असंार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि हत्या के जिस मामले में अंसार दस वर्षो से फरार था उस मामले में उसके तीन साथी आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। बहरहाल एसटीएफ द्वारा उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।