सूबे की भाजपा सरकार ने जनता के लिए तिजोरिया खोल दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह इन दिनों प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। वह जहां भी जाते हैं वहंा लाखों और करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करते हैं तथा किसी न किसी वर्ग के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करना भी नहीं भूलते हैं। बीते कल भी उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को 118 करोड़ का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है इससे पूर्व वह पर्यटन कारोबारियों के लिए 206 करोड़ के आर्थिक पैकेज तथा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स के लिए 200 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर चुके हैं। स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को 5 माह तक 5—5 हजार ऋण पर ब्याज की क्षतिपूर्ति के लिए दिया जाएगा अभी बीते दिनों मुख्यमंत्री धामी ने देवी भूरा मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए उसका खर्चा सरकार द्वारा उठाने की बात कही गई थी। अभी यह सवाल उठाया जाना उचित नहीं होगा कि पैसा आएगा कहां से? अभी उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठे सिर्फ डेढ़ माह हुआ है। चुनाव में अभी पांच—छह माह का समय शेष है तब कितने और पैकेजों की वह घोषणा करेंगे कहा नहीं जा सकता इसलिए इसका हिसाब बाद में लगा दिया जाएगा की कुल कितने करोड़ की चुनावी सौगात बांटी गई अभी तो उनके पास समय कम है इसलिए वह सिर्फ दो ही कामों में व्यस्त हैं। दिल्ली की दौड़ और वहां से कुछ योजनाओं का पैसा लाना तथा राज्य के दौरे जहां योजनाओं का शिलान्यास तथा आर्थिक पैकेजों की घोषणा। अभी यह क्रम कई माह तक यूं ही चलने की उम्मीद है। राज्य मे डबल इंजन सरकार है। दिल्ली वाला इंजन अपनी अलग ताकत लगा रहा है सड़क व रेल परियोजनों के लिए धन की स्वीकृति और गरीबों को नवंबर तक पांच—पांच किलो मुफ्त राशन बांटने जैसे काम दिल्ली वाला इंजन कर रहा है वहीं राज्य स्तरीय इंजन जो असंतुष्ट और नाराज है उन्हें आर्थिक पैकेज देकर खुश करने में लगा हुआ है। भले ही 2 साल तो लोगों ने कोरोना के कारण कितनी भी समस्याएं क्यों न झेली हो लेकिन अब उन्हें उपहार पर उपहारों की बरसात कर इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि जो हुआ उसे भूल जाइए सरकार आपके साथ है। आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। हर वर्ग का सरकार को पूरा ख्याल है। चाहे वह व्यापारी हो महिलाएं हो या युवा और बेरोजगार। कम से कम चुनाव तक तो बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि हमारा नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास। इसलिए हम पर विश्वास रखिए हम प्रयास कर रहे हैं कि सबका विकास हो।