देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एस.ओ.जी. देहात की संयुत्तQ टीम द्वारा एक नशा तस्कर को दबोच कर उसके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सभी चैकनाकों पर चैंिकग अभियान चला दिया। इस दौरान साइकिल स्टैंड गोल चक्कर आईडीपीएल के समीप पुलिस को एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी वेस्ट बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत एक लाख पचास हजार बताई जा रही है।