लग्जरी कार सहित दो स्मैक तस्कर दबोचे

0
688

देहरादून। स्मैक तस्करी में लिप्त दो लोगो को पुलिस ने कल देर शाम भारी मात्रा में स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना नेहरूकालोनी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में स्थित सभी चैकनाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को जोगीवाला चैकपोस्ट पर एक संदिग्ध लग्जरी कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार चालक व उसका साथी कार छोड़कर भागने लगा। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम प्रशांत पुत्र अशोक निवासी ब्राह्मण वाला थाना पटेल नगर व हर्षदीप पुत्र स्वर्गीय सुखपाल सिंह निवासी विजयपार्क निकट आई एम ए ब्लड बैंक थाना बसंत विहार बताया। पुलिस ने उन्हे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here