देहरादून । उत्तराखण्ड शासन ने तीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शासन ने आएएस राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक व सतर्कता हटाया है जबकि उनके अन्य दायित्व यथावत रहेंगे। वहीं अरविंद सिंह ह्यांकी से आयुक्त कुमाऊं मंडल का पद वापस ले लिया गया है। अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।