महिला का जला शव मिला, सनसनी

0
741

देहरादून। रायवाला के पास मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे आज सुबह एक महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है। महिला के हाथों में चूड़ियां हैं, जिससे उसके शादीशुदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाई ओवर के समीप एक महिला का जला हुआ शव पड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि युवती कम उम्र की प्रतीत हो रही है। उसे कहीं बाहर से लाकर यहां जलाया गया है। आसपास या मौके पर युवती के पहचान संबंधी कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि आसपास एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज व क्षेत्र में इस्तेमाल हुए फोन काल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है और मृतका के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here