मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

0
379

हमारे संवाददाता पिथौरागढ़। मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 अक्टूबर कोे थाना जाजरदेवल में किशन सिंह धामी निवासी भड़कटिया ने तहरीर देकर बताया कि उनकोे टेलीग्राम के माध्यम से मर्चेन्ट नेवी में नौकरी के रिक्त पदों का मैसेज प्राप्त हुआ था। बताया कि जिसमें दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह कैप्टन संजीव बोल रहा है तथा उसने उनसे व्हट्सएप पर दस्तावेज मंगवाये, साथ ही बताया कि जिसमें नौकरी हेतु रिक्त पद हैं उस जहाज का नाम गोल्डन मरीन है तथा वह विशाखापटृनम आ रहा है। पीड़ित के अनुसार तथाकथित कैप्टर संजीव ने उनसे कहा कि जब तक जहाज विशाखापटनम आता है तब तक सारे दस्तावेज तैयार करने होंगे और जिसके लिये उनसे 1 लाख 35 हजार रूपये मांगे गये। जब उस व्यक्ति ने पैसे लेने के बाद रिप्लाई देना बंद कर दिया तब उन्हे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने साईबर सैल की मदद से अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय कुमार बैरवा पुत्र राधाकिशन बैरवा निवासी अलवर राजस्थान बताया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here