और एसटीएफ ने पकड़ा `टमाटर’

0
519

देहरादून। ईनामी बदमाशों की घेराबंदी में जुटी एसटीएफ को एक बार फिर खासी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या, डकैती जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके बीस हजार के ईनामी डकैत मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अर्तराज्यीय बदमाश है जिस पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में कई मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों एसटीएफ को सूचना मिली कि उत्तराखण्ड के कई जनपदों में संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला बीस हजार का ईनामी डकैत मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ टमाटर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने डकैत टमाटर की घेराबंदी शुरू की। जानकारी के अनुसार दो दिन की घेराबंदी के बाद एसटीएफ ने डकैत टमाटर को मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा थाना क्षेत्र पाकवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी टमाटर पर देहरादून के ऋषिकेश में हत्या व हरिद्वार के थाना कलियर में डकैती की वारदात को अंजाम देने के मुकदमें दर्ज है। जिस पर बीस हजार का ईनाम घोषित था। जिसकी तलाश उत्तराखण्ड पुलिस को दस वर्षो से थी। वहीं उस पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद में हत्या के प्रयास व लूट आदि के कई मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here