नशा मुक्ति केन्द्र की संचालिका गिरफ्तार, संचालक फरार
देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र से पिछले दिनों फरार हुई चारों युवतियों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद युवतियों ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर नशा मुक्ति केन्द्र की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है जबकि केन्द्र संचालक फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्लेमेंटाउन स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) से बीते गुरुवार की शाम गेट का ताला तोड़ चार युवतियां फरार हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होने कड़ी मशक्कत के बाद फरार हुई चारों युवतियों को शहर के एक होटल से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवतियों की बरामदगी के बाद जब उनसे पूछताछ की तो उन्होने बताया कि केंद्र संचालक द्वारा उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर नशा मुक्ति केन्द्र की संचालिका विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि नशा मुक्ति केन्द्र का मुख्य संचालक विघादत्त रतूड़ी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। आयोग ने जल्द ही एसएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।