हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या पैसों के लालच में की गयी थी। हत्या के बाद सामान ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 जून को एक खेत से मृतक रोहित की लहुलुहान लाश बरामद की गयी थी। जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने रोहित के दोस्त शुभम नाई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि रोहित व शुभम बचपन के दोस्त है। शुभम नाई का काम करता है तथा रोहित देहरादून में एक ठेकेदार के पास राजमिस्त्री था। बताया कि 15 जून को रोहित देहरादून से हरिद्वार आया। इस दौरान रास्ते में उसे शुभम मिल गया। जिसके बाद दोनो शराब लेने के लिए ठेके में जा पहुंचे। इस बीच रोहित ने जब शराब लेने के लिए जेब से पैसे निकाले तो उसकी जेब में रूपये देखकर शुभम की नियत डोल गयी और उसने रूपये लूटने के इरादे से बाल काटने वाली कैंची अपनी जेब में रख ली। बताया कि शराब पीने के बाद जब दोनो को नशा हावी हुआ तो शुभम ने रोहित की गर्दन पर कैंची से वार कर दिये। और वह रूपये मोबाइल व उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जब शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रोहित की हत्या की बात कबूली। बताया कि रोहित का मोबाइल व बाइक को उसने मनीष व शिवकुमार की मदद से छुपा दिया। पुलिस ने मृतक का सामान छुपाने के आरोप में उन दोनो को भी गिरफ्तार कर लिया है।