हमारे संवाददाता हरिद्वार। लाखों के फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर डालने के मामले में पिछले पांच वर्षो से लगातार फरार चल रहे 25 हजार के एक ईनामी शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी का एक साथी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में सतवीर सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि एसके फर्म्स द्वारा लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख के फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर विभाग द्वारा जांच की गयी तो फर्म द्वारा दाखिल किये गये एफडीआर फर्जी पाये गये। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा एसके फर्म के भागीदार इस्तकार अली एंव तस्सवुर अली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा दर्ज होने बाद जहंा पुलिस ने इश्तेकार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन तस्सवुर अली लगातार फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कल देर शाम मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर पुलिस ने पूर्व में 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था।